पलामू। राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख को जिले के सतबरवा प्रखंड के बकोरिया के ग्रामीणों ने डालटनगंज से रांची जाने के क्रम में रोककर स्वागत किया तथा होने वाली परेशानियों को भी बताया। ग्रामीणों ने गुरुवार को बताया कि सतबरवा प्रखंड अंतर्गत फोरलेन सड़क होने से जमीन संबंधित समस्या है। ऑनलाइन जमीन म्यूटेशन के साथ जरूरतमंदों का वृद्धावस्था पेंशन काटे जाने और केसीसी ऋण माफी योजना में लाभार्थी को तुरंत लाभ नहीं मिलने से परेशानी हो रही हैं।
मामले में मंत्री बादल पत्रलेख ने पलामू कमिश्नर, उपायुक्त सहित अन्य अधिकारियों से दूरभाष पर बात की। समस्या से अधिकारियों को बारी-बारी से दूरभाष पर अवगत करा दिया गया। मंत्री पत्रलेख ने बताया कि ग्रामीणों की मांग जायज है। इन्हें परेशानी उत्पन्न हो रही है। उन्होंने कहा कि फोरलेन सड़क में जिनकी जमीन अधिग्रहण की गई है, उसे तुरंत निदान निकालने के लिए कहा गया है। जमीन संबंधी कार्यों में आ रही परेशानी को देखते हुए अविलंब समस्या का निदान होगा।
मंत्री ने किसानों की समस्या को देखते हुए केसीसी ऋण माफी योजना का लाभ तुरंत देने का निर्देश दिया गया, ताकि इन्हें परेशान नहीं होना पडे़। उन्होंने बताया कि जिन किसानों को पशुपालन विभाग द्वारा गाय नहीं मिला है, वैसे अहर्ताधारी किसानों को तुरंत गाय उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया।