अररिया। फारबिसगंज के सिमराहा मदारगंज में आशा कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले लापता हुए दो छात्रों को सिमराहा ओपी थाना पुलिस ने बारह घंटे के भीतर मंगलवार को कटिहार से बरामद कर लिया।कोचिंग का संचालन करने वाले मुकेश कुमार यादव पिता -उगानंद यादव ने सिमराहा ओपी थानाध्यक्ष को सोमवार के शाम आवेदन देकर शौच के लिए गए दो कोचिंग के छात्रों के लापता होने की लिखित शिकायत दर्ज कराया था।
दोनो छात्र सिमराहा स्टेशन से कटिहार जाने वाली ट्रेन में बैठ गया था और ट्रेन से कटिहार जा पहुंचा था।पुलिस ने कटिहार रेलवे स्टेशन के पास से ही दोनों छात्रों को बरामद करते हुए सिमराहा ओपी लेकर आए।छात्रों की बरामदगी की पुष्टि सिमराहा ओपी थानाध्यक्ष राजनंदिनी सिन्हा ने भी की।
बरामद छात्रों में कुर्साकांटा के लक्ष्मीपुर ललन यादव के 11 साल के पुत्र प्रिंस कुमार और सिमराहा ओपी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी मनोज यादव के बारह साल के पुत्र सोनू कुमार है।दोनों छात्र सिमराहा मदारगंज स्थित आशा कोचिंग सेंटर में ही रहकर पढ़ाई करता था।
उल्लेखनीय है कि सोमवार के शाम सिमराहा थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में कोचिंग संचालक मुकेश कुमार यादव ने अपने आवदेन में बताया था कि सोमवार की सुबह लक्ष्मीपुर के प्रिंस कुमार पिता ललन यादव एवं सोनू कुमार पिता- मनोज यादव शौचालय के लिए मैदान के बाहर निकले।लेकिन वापस नहीं लौटे।जबकि दोनों लापता छात्र की काफी खोजबीन की गई,लेकिन कहीं भी दोनों छात्रों का पता नहीं चला।उन्होंने लापता हुए दोनों छात्रों के खोजने की पुलिस से गुहार लगाई थी।