खबर मन्त्र ब्यूरो
जमशेदपुर। सीखो के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास जी महाराज के प्रकाश पर्व को समर्पित कीर्तन समागम स्टेशन रोड में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें जमशेदपुर के कोने कोने से संगत पहुची थी । लॉस एंजिल्स से पहुँचे अनन्तवीर सिंह ने अपने कीर्तन ह्यहम बैठे तुम देहो आशीषा, माधो हम ऐसे तू ऐसा, धन धन राम दास गुरु जिन सीरिया तीनें सवारेआह्ण जैसे कीर्तन से जुगसलाई गुरुद्वारा की संगत को किया निहाल ।
समागम में कथा वाचक गुरविंदर सिंह जम्मू वाले और कीर्तनी जत्था अमृतपाल सिंह ने भीहिस्सा लिया । जमशेदपुर से लगभग 1500 की तादाद में संगत पहुची थी जुगसलाई गुरुद्वारा। जुगसलाई गुरुद्वारा कमेटी द्वारा संगत के लिए लंगर का विशेष प्रबंध किया गया था।
समागम को सफल बनाने में जुगसलाई स्टेशन रोड गुरुद्वारा कमेटी,स्त्री सत्संग सभा और महाराजा रणजीत सिंह सेवा दल का सहयोग रहा । महाराजा रणजीत सिंह सेवा दल के अमृतपाल सिंह, हरप्रीत सिंह, कुवर दीप सिंह, सुखविंदर सिंह, कुलजीत सिंह, नवजोत सिंह, अरविन्दर सिंह, सिधक सिंह के आखिरी एक महीने के अर्थक प्रयास से ये विशेष कीर्तन समागम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । महाराजा रणजीत सिंह सेवा दल के सभीमेम्बर जमशेदपुर के कोने कोने से पहुची सिख संगत का धन्यवाद करती है ।