मेरठ। चीन में हुए एशियाई खेलों में भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली अन्नू रानी को गुरुवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज में सम्मानित किया गया। इस दौरान अन्नू रानी के जीवन पर आधारित एक वृत्त चित्र का प्रसारण किया गया।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलेज माल रोड पर गुरुवार को एशियन गेम्स 2023 में भाला फेंक स्पर्धा में मेरठ के बहादुरपुर गांव की एथलीट अन्नू रानी का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ आईआईएमटी ग्रुप ऑफ कॉलिजिज के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल, संस्थान के निदेशक डॉ. निर्देश वशिष्ठ, शिक्षा विभाग की प्राचार्या डॉ. ऋतु भारद्वाज, बीबीए एवं बीसीए के विभागाध्यक्ष डॉ. रोबिन्स रस्तौगी, अन्नू रानी ने किया। डॉ. मयंक अग्रवाल ने अन्नू रानी को सम्मान स्वरूप 21 हजार रुपये का चेक, स्मृति स्वरूप एक पौधा और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मंच संचालन डॉ. अनुराधा त्यागी ने किया। इस दौरान अन्नू रानी के जीवन पर एक वृत्त चित्र का प्रसारण किया गया। डिजिटल हेड रूबी सिंह ने अन्नू रानी के जीवन और प्रतियोगिताओं के खट्टे-मीठे अनुभवों को कुछ प्रश्नों के माध्यम से पूछकर छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। इस अवसर पर अन्नू के दादा विक्रम सिंह, पिता अमरपाल सिंह, चाचा रणवीर सिंह, भतीजी दीपू, केके कौशिक, डॉ. अमित कुमार, अनुराग माथुर, आशुतोष भटनागर, डॉ. प्रदीप गुप्ता, डॉ. रचना त्यागी, डॉ. नीता गौड़, डॉ. मंजू चौधरी, डॉ. प्रतिमा, मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा आदि उपस्थित रहे।