बेतिया। अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी नगनारायण साह के पुत्र आशीष कुमार का अपहरण कर लिया है। आशीष कुमारबाग हाई स्कूल में पढ़ने गया था। छुट्टी के बाद घर नहीं लौटने पर स्वजन खोजबीन कर रहे थे। उसकी साइकिल व बैग स्कूल में मिला। इसी बीच शाम करीब सात बजे अपराधियों ने अनजान नंबर से आशीष के पिता के मोबाइल पर फोन किया और धमकाते हुए आशीष के अपहरण करने की सूचना दी तथा फिरौती में 20 लाख रुपये मांगे। फिरौती की रकम नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी।
आशीष के फुफेरा भाई रमपुरवा निवासी भोला कुमार ने बताया कि फोन करने वाले ने धमकाते हुए कहा कि उनका बेटा उन लोगों के कब्जे में सुरक्षित है। गुरुवार 12 बजे तक 20 लाख रुपये का प्रबंध कर लो। रुपये का प्रबंध हो जाने पर बताओ। तब रुपये पहुंचाने का जगह बताया जाएगा। अपराधियों ने इसकी जानकारी किसी को देने पर अंजाम बुरा होने की धमकी दी। कुछ घंटे के अंतराल में चार बार फोन आया। अपराधियों ने हर बार फिरौती की रकम तैयार रखने को कहा। इसके बाद स्वजनों ने इसकी सूचना कुमारबाग ओपी पुलिस को दी। अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। फिरौती की रकम मांगने वाले सिम की जांच की गई तो, सिम मनुआपुल ओपी क्षेत्र के शेख धुरवा के ताहिर हुसैन नामक व्यक्ति के नाम पर होने की पुलिस को जानकारी मिली।
एसडीपीओ माहताब आलम के नेतृत्व में कई थाने की पुलिस रात भर शेखधुरवा, राय धुरवा, रानीपुर रामपुरवा, साठी, मेहदियाबारी, हरिवाटिका चौक आदि जगहों पर छापेमारी की। हालांकि ताहिर पुलिस के कब्जे में नहीं आ सका। गुरुवार की सुबह एसपी डी. अमरकेश कुमारबाग ओपी पहुंचे और आशीष के पिता से पूछताछ की। मामले में पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसपी खुद मामले की मॉनिटरिंग कर रहे है। आशीष के पिता नगनारायण साह की बेतिया के बानुछापर में सोने चांदी की दुकान है। आशीष दो भाइयों में बड़ा है। छठ पर्व के तीन दिन बाद उसकी बहन की शादी होनी है। आशीष के पिता ने बताया कि उनकी किसी से अदावत नहीं है। इस बावत पुलिस की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी की गई है। जिसमें बताया गया है कि दोपहर करीब डेढ़ बजे आशीष स्कूल की बाउंड्री फांद कर गायब हुआ था। पुलिस हर बिंदु पर मामले की जांच कर रही है। एसडीपीओ ने बताया कि मामले की जांच हो रही है। जल्द ही सार्थक नतीजे मिलेंगे।
पिता ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध दर्ज करायी है एफआईआर
कुमारबाग। 9 वीं के छात्र आशीष कुमार के पिता नगनारायण साह ने कुमारबाग ओपी में फिरौती के लिए अपने बेटे का अपहरण का मामला दर्ज कराया है। जिसमें पुलिस ने फिरौती की रकम मांगने वाले अज्ञात मोबाइल धारक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर में बताया है कि उनका बेटा प्रतिदिन की तरह बुधवार को कुमारबाग स्थित राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय में पढ़ने गया था। देर शाम तक जब वह पढ़कर घर नहीं लौटा तो परिजन खोजबीन में जुटे। इसी दौरान शाम करीब 7 बजे नग नारायण साह के मोबाइल पर अज्ञात अपराधियों ने मोबाइल संख्या- 9708750876 से कॉल कर 20 लाख रुपए फिरौती की मांग की। अपराधियों ने कहा कि तुम्हारा लड़का मेरे कब्जे में है। 12 बजे पुनः कॉल करूंगा फिरौती की रकम का व्यवस्था कर लो जो जगह बताएंगे वहां पर पहुंचा देना। अपराधियों ने धमकी दिया कि अगर पुलिस का सहारा लिया तो बच्चा से हाथ धोना पड़ेगा।