रांची। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने गुरुवार को इंटरनल रिसोर्सेज एवं टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय में आयोजित की। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये। उपायुक्त ने इस दौरान निबंधन से प्राप्त राजस्व की समीक्षा की। उपायुक्त ने अवर निबंधक को निर्देश देते हुए कहा कि वित्तीय वर्ष के शेष माह में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें।
इसके अलावा उपायुक्त ने परिवहन से प्राप्त राजस्व संग्रह, उत्पाद से प्राप्त राजस्व संग्रहण, खनन से प्राप्त राजस्व संग्रहण और वाणिज्यकर से प्राप्त राजस्व संग्रहण की समीक्षा की। उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को कहा कि जो कबाड़ी वाहन विभिन्न भवनों और अन्य जगहों में कबाड़ के रूप में पड़ी हैं, उसे स्क्रैब कराएं ताकि जगह बने।
उपायुक्त ने उत्पाद पदाधिकारी से कहा कि शराब की कीमत एमआरपी मूल्य से ज्यादा वसूली करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करें। उपायुक्त ने खनन पदाधिकारी से बालू उठाव की जानकारी लेते हुए पूछा कि कितने लोगों पर अवैध ईंट-भट्टे, अवैध खनन, भंडारण, परिवहन के विरुद्ध सम्बंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई कराने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने मत्स्य और वाणिज्यकर विभाग के पदाधिकारियों को शत-प्रतिशत राजस्व प्राप्त करने का निर्देश दिया।