कोडरमा। बीती रात सियालदह राजधानी ट्रेन में उस समय दहशत फैल गई, जब अचानक ट्रेन में गोली चलने की आवाज आई। ट्रेन में सवार आरपीएफ के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे, टिकट को लेकर शुरु हुए विवाद के बाद आरोपी ने टीटीई पर ही ओपन फायर कर दिया। गनीमत यह रही कि पूरे घटनाक्रम के दौरान किसी को गोली नहीं लगी। वहीं आरोपी की पहचान पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले रिटायर्ड जवान के रूप में हुई है। बतादें कि आरोपी हरपिंदर सिंह सिख रेजिमेंट का रिटायर्ड जवान हैं, जो शराब के नशे में धूत था और वह हावड़ा राजधानी की बजाय सियालदह राजधानी में सवार हो गया। जिसके बाद टीटीई से टिकट दिखाने को लेकर विवाद हुआ एवं आरोपी जवान ने लाइसेंसी रिवाॅल्वर से 1 राउंड फायरिंग कर दिया।
उक्त मामला वीवीआइपी ट्रेनों में सुमार 12313 सियालदह-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का है। ट्रेन के बी-8 कोच में हुई घटना की सूचना धनबाद रेल मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारियों को मिलने के बाद आरोपी जवान को कोडरमा रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया। मिली जानकारी के अनुसार जवान धनबाद के किसी कोलियरी में प्राइवेट सिक्योरिटी की जाॅब करता है। वहीं जवान के पास से हावड़ा राजधानी का टिकट बरामद हुआ है, मगर वह धनबाद से सियालदह राजधानी ट्रेन में सवार होकर सफर कर रहा था।
ट्रेन के मतारी स्टेशन के आस पास पहुंचने पर टिकट जांच कर रहे टीटीई से उसका विवाद होने लगा. विवाद बढ़ने पर जवान ने अपने पास रखी रिवाल्वर निकाल कर गोली चला दी। ट्रेन को एस्कॉर्ट कर रहे आरपीएफ के जवानों ने तुरंत जवान को गिरफ्तार किया। साथ ही उसके पास रखी रिवाल्वर को जब्त कर लिया। रिटायर्ड जवान को मेडिकल जांच के बाद शुक्रवार को धनबाद न्यायालय भेज दिया गया।