बेरमो: अनुमंडल में लंबे समय से विभिन्न ब्रांडों की बोतलों में भरकर बेची जा रही नकली शराब का उत्पाद विभाग ने न केवल भंडाफोड़ किया है बल्कि नकली शराब बनाने वाली एक फैक्ट्री का उद्वेदन भी किया है। जैनामोड क्षेत्र के जैना पंचायत में बाधडीह के पास गुप्त तरीके से चलाई जा रही इस नकली शराब फैक्ट्री पर छापे के दौरान लगभग 30 लाख रुपए मूल्य की विभिन्न ब्रांडों कि नकली शराब के अलावा ढक्कन, नकली होलोग्राम, शराब पैक करने की मशीन तथा अनय सामानों को जप्त किया है।
इस सिलसिले में मौके से एक अभियुक्त को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार भी किया है। इस नकली शराब फैक्ट्री से बरामद शराब में नाइट गर्ल व्हिस्की , रॉयल स्टैग व्हिस्की मैकडॉनल्ड आदि नाम के ब्रांड वाली शराब बरामद की गई है।जैनामोर के बाधडीह के पास चलाई जा रही है इस फैक्ट्री की गुप्त सूचना मिलने के बाद उत्पाद विभाग ने यह कार्रवाई की और इस सफलतम कार्रवाई में भारी मात्रा में बना कर रखी गई नकली शराब को जप्त कर लिया गया। बरामद शराब की कीमत लगभग 30 लाख बताई गई।