भागलपुर। जिले के कहलगांव अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि कहलगाँव अनुमण्डल अन्तर्गत ग्रामीण रास्ता गौरीपुर, रामनगर, झुरकुशिया मार्ग से अवैध परिवहित स्टोन ट्रैक्टर के विरूद्ध पुलिस निरीक्षक, पीरपैंती अंचल एवं अन्य थानाध्यक्ष के साथ कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के क्रम में कुल 04 अवैध स्टोन से परिवहित ट्रैक्टर ईशीपुर बाराहाट थाना एवं 02 अवैध स्टोन से परिवहित ट्रैक्टर शिवनारायणपुर थाना में स्तभिंत किया गया। उक्त सभी स्तंभित वाहनों पर विधि सम्मत कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी कहलगाँव के नेतृत्व में गठित विशेष छापामारी दल में लालबहादुर पुलिस निरीक्षक पीरपैंती अंचल, राजकुमार प्रसाद थानाध्यक्ष पीरपैंती थान, पुलिस अवर निरीक्षक सुधांशु शेखर, ईशीपुर बाराहाट थाना, पुलिस अवर निरीक्षक शुभम कुमार शिवनारायणपुर ओ०पी०, पुलिस अवर निरीक्षक जयशंकर राय प्रभारी बज्रा कम्पनी-सी एवं अन्य सशस्त्र बल शामिल थे।