WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रांची। कांग्रेस विधायक जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह के रांची स्थित सरकारी आवास के बाहर खड़ी एक बुलेट में शुक्रवार को अचानक आग लग गयी। इस दौरान वहां अफरा तफरी मच गई। लोग इधर- उधर भागने लगे।
आग की लपटें इतनी भयावह थी कि बिजली के तारों को जलाने लगी। आग की वजह से बिजली के तार टूट कर नीचे गिरने लगे। ट्रैफिक को भी बीच में रोक दिया गया। इसी बीच अचानक विधायक अनूप सिंह अपने बॉडीगार्ड के साथ बाहर निकले और आग पर काबू पाने में लग गए। अपने घर से अग्निशमन यंत्र लेकर निकले अनूप सिंह काफी देर तक आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे। आखिरकार विधायक और उनके बॉडीगार्ड के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था।