बतौर प्रोड्यूसर अपनी दूसरी फिल्म ‘धक धक’ की वजह से तापसी पन्नू इस समय चर्चा में है। उन्होंने फिल्म की प्रमोशन स्ट्रैटेजी से नाराजगी दिखाते हुए इस फिल्म का प्रमोशन न करने का फैसला किया है। चूंकि तापसी इस फिल्म के मेकर्स से भी खफा हैं, क्योंकि उन्हें इस फिल्म पर ज्यादा भरोसा नहीं है।
साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मसाला फिल्में करने के बाद तापसी ने बॉलीवुड में कदम रखा और अपनी लोकप्रियता में इजाफा किया। एक्टिंग के साथ-साथ तापसी ने प्रोड्यूसर के तौर पर भी काम करना शुरू कर दिया। मीडिया से बातचीत के दौरान तापसी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी फिल्म शाहरुख खान की ‘जवान’ जितनी बड़ी नहीं होगी, लेकिन ऐसी छोटी फिल्मों को भी उचित अवसर और प्रोत्साहन मिलना चाहिए।
इसके साथ ही तापसी ने इंडस्ट्री के ‘स्टार सिस्टम’ पर भी कमेंट किया। तापसी ने बताया कि यह सब ‘स्टार सिस्टम’ पर ही निर्भर करता है, जो ओटीटी के आने के बावजूद अभी भी मौजूद है। एक्ट्रेस ने कहा कि इसके लिए इसमें शामिल हर व्यक्ति को दोषी ठहराया जाना चाहिए। इसमें एक्टर, स्टूडियो, दर्शक, हर कोई शामिल है। यह फिल्म इंडस्ट्री के लिए नुकसानदायक है, क्योंकि आप केवल बड़े नामों को ही सक्षम बना रहे हैं, तो बाकियों को मौका कैसे मिलेगा? इससे एक्टर्स और स्टार्स के बीच दूरियां ही बढ़ेंगी।
तापसी की फिल्म ‘धक धक’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। यह चार महिलाओं की दोस्ती और आत्म-खोज की कहानी है। इस फिल्म में रत्ना पाठक शाह, दीया मिर्जा, संजना सांघी और फातिमा सना शेख मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।