WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र के रायगढ़ में हुए सड़क हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र के रायगढ़ में बस दुर्घटना से पीड़ा हुई। हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैं कामना करता हूं कि जो घायल हुए हैं, वे शीघ्र स्वस्थ हों। प्रभावितों को राज्य सरकार हर संभव सहायता उपलब्ध करा रही है।
उन्होंने कहा कि रायगढ़ में बस दुर्घटना में प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।