लातेहार। जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में चौथी क्लास की एक छात्रा का शव संदेहास्पद स्थिति में बरामद हुआ है। ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। इसके बाद बच्ची की हत्या कर उसके शव को फेंक दिया गया है। पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है।
मृतक के परिजनों ने बताया है कि उनकी बच्ची शुक्रवार की रात से ही गायब थी। आसपास खोजने के बाद भी बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला। इसी बीच शनिवार को पता चला कि बच्ची का शव घर से कुछ दूर पर स्थित पेड़ के पास पड़ा हुआ है। घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि उन्हीं की बच्ची का शव पेड़ के नीचे है। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।
थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा। उन्होंने कहा कि इस घटना में जो भी शामिल होगा, पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेज देगी।