कोडरमा। जिले के सतगावां प्रखंड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के कक्षा नवम से लेकर 11-12वीं की छात्राओं ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर उचित कार्रवाई की मांग की। बाद में डीडीसी ऋतुराज छात्राओं से मिले और उनकी समस्याओं को सुने तथा उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। उपायुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में छात्राओं ने कहा है कि विद्यालय में तीन अंशकालिक शिक्षक के नही रहने से उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है, जबकि निकट समय में ही परीक्षा है, शिक्षकों के हट जाने से स्कूल में पढाई पूरी तरह चैपट हो गया है, ऐसे में हटाये गए शिक्षकों को पुनः बहाल किया जाए।
ज्ञापन में कक्षा नवम से लेकर 12वीं कक्षा की छात्राओं का हस्ताक्षर है। इसके पूर्व छात्राओं ने डीडीसी के समक्ष स्कूल की कमियों की ओर ध्यान आकर्षित करवाते हुए उनके समाधान की मांग की, जिस पर डीडीसी ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।