मरकच्चो (कोडरमा)। दुर्गा पूजा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चैकस है। पुलिस के आलाधिकारियों द्वारा संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है। दुर्गापूजा को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर सोमवार को नवलशाही थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शातिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील की गई। वहीं नवलशाही थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में क्यूआरटी पुलिस बल के जवानों के साथ थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान शांति एवं सौहार्द के बीच त्योहार मनाने की अपील की गयी। फ्लैग मार्च नवलशाही थाना भवन से निकलकर, नवलशाही चैक, नवलशाही कालीमंडा, देवीपुर, खरखार, फुलवरिया, पुरनाडीह, नवादा, मसमोहना समेत पूरे थाना क्षेत्र के हर चैक-चैराहा, कालीमंडा का भ्रमण किया।
इस दौरान असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों को सबक सिखाने की नीयत से निकाले गए फ्लैग मार्च में सशस्त्र जवान सड़क पर कतारबद्ध होकर चल रहे थे। बता दें कि दुर्गापूजा को लेकर इलाके के असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी निगाह है। इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनात की जाएगी। वहीं इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। वहीं संवेदनशील स्थल वाले पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पूजा स्थलों के आसपास वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। मौके पर एसआई रंजीत कुमार, कुमार शिवम, एएसआई सिप्रआनुस तिर्की, हरिश्चन्द्र लंगुरी, लालेन्द्र सिंह व भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।