सतगावां (कोडरमा)। थाना प्रभारी के द्वारा पुलिस पब्लिक रिलेशनशिप कायम कर मिशाल पेश किया गया। मंगलवार की देर रात थाना प्रभारी आनंद कुमार शाह अपनी टीम के साथ रात्रि गश्ती पर निकले थे, इसी दौरान उन्हें खुट्टा चैक के समीप रात्रि में एक अज्ञात व्यक्ति दिखा एवं थाना प्रभारी के द्वारा पूछताछ किया गया तो वो कुछ बता पाने में असमर्थ था। लेकिन किसी सगे संबंधी का नंबर बताया गया तो थाना प्रभारी ने उस नंबर पर बात किया तो पता चला कि अज्ञात व्यक्ति का नाम ओम प्रकाश सुमन पिता स्व. शीतल राम (सेवानिवृत शिक्षक) ग्राम-पश्चिम ठहरा, पो. थाना-मकेर, जिला-सारण का निवासी है और फिर रिश्तेदार के द्वारा गुमशुदा व्यक्ति के बेटा का नंबर दिया गया तो थाना प्रभारी ने दूरभाष के माध्यम से गुमशुदा व्यक्ति के बेटे को दूरभाष से पूरी वृतांत बताया।
जिसके बाद बुधवार को गुमशुदा व्यक्ति का पुत्र 25 वर्षीय विकास कुमार थाना पहुंच कर जिम्मेनामा लिखकर अपने पिता को घर ले गया। बताते चलें कि थाना प्रभारी आनंद कुमार शाह के द्वारा कुछ महीना पहले भी राजस्थान के एक गुमशुदा व्यक्ति को उनके परिजन को बुलाकर जिम्मेनामा पर सुपुर्द किया गया था। थाना प्रभारी आनंद कुमार शाह के द्वारा किये गए इस नेक कार्य के लिए क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग काफी सराहना भी कर रहे हैं।