सतगावां (कोडरमा)। बैंक ऑफ इंडिया के बासोडीह शाखा एवं सतगावां शाखा के द्वारा बुधवार को शाखा अदालत का आयोजन किया गया। वहीं बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक विमल कांत झा की अध्यक्षता में शाखा अदालत का आयोजन किया गया। वहीं शाखा अदालत में केसीसी ऋण, मुद्रा ऋण, व्यक्तिगत ऋण या अन्य ऋण के खाते जो एनपीए हो गए हैं उनका निपटारा किया गया। शाखा अदालत में वैसे लोगों का ऋण सेटल किया गया जो किसी कारणवश बैंक से लिया गया ऋण नहीं चुका पाए उनका एक मुश्त पैसा लेकर सेटल किया गया। कुल 75 खातों का निपटारा किया गया।
एनपीए रिकवरी के रूप में बैंक ऑफ इंडिया बासोडीह से 50 एवं बैंक ऑफ इंडिया सतगावां ब्रांच से लगभग 20 एनपीए खाता धारकों की राशि वसूली गई। मौके पर बीओआई बासोडीह शाखा प्रबंधक आलोक रंजन, सतगावां शाखा प्रबंधक गौरव सिंह, एरिया आफिस से अकांश शांडिल्य आदि मौजूद थे।