टंडवा(चतरा)। आम्रपाली कोल परियोजना से शिवपुर साइडिंग कोल ट्रास्पॉटिंग में कार्यरत जॉइन्ट वेंचर बीएलए कंपनी के वर्र्करों ने कंपनी के तानासाही रवैइया से छुब्ध होकर ग्राम होन्हे के वर्कशॉप कार्यलय में एक जुट होकर शनिवार सुबह आठ बजे से हड़ताल में बैठक कर कार्य को बंद कर दिया है। वर्करों ने बताया कि हम लोगों से 12 घण्टे काम कराया जाता है, बावजूद भी कम वेतन और समय के अनुसार नही दिया जाना, किसी वर्कर्स को एचपीसी पेमेंट नहीं मिलना,बॉनास पेमेंट नहीं मिलना एवं 72 वर्र्करों को दो महीनों से वेतन रोक देने तथा अन्य समस्याओं को लेकर बीएलए कंपनी के वर्कशॉप कार्यलय में कर्मी द्वारा हड़ताल कर कार्य बंद कर दिया है।
वही वर्करों ने बीएलए कंपनी के खिलाफ जम के नारेबाजी भी किया।आखिर एक हीं माइंस में कंपनीयों की वर्करों के लिए अलग-अलग वेतन भुगतान क्यों? जब की आम्रपाली कोल परियोजना में दूसरी कम्पनियों द्वारा वर्करों को आठ घण्टे कार्य करवाया जाता है। और कंपनी द्वारा पीएफ, बॉनास, एचपीसी, मेडिकल की सुविधाएं भी दिया जाता है। जबकि बीएलए कंपनी में ऐसा नही है।