बेगूसराय। बेगूसराय जिले में दुर्गा पूजा का त्योहार सौहार्द एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। जिले भर में 393 स्थानों पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
डीएम रोशन कुशवाहा एवं एसपी योगेन्द्र कुमार द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर संयुक्त आदेश जारी करते हुए अधिकारियों को तत्परता के साथ सभी कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। 25 थाना क्षेत्र में 105 ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। दुर्गापूजा मेला के दौरान पूजा-पंडालों के साथ-साथ मेला परिसर की ओर जाने वाले सभी रास्ते पर पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे।
इस दौरान असमाजिक तत्व महिलाओं और लड़कियों पर छींटाकशी कर सकते हैं, ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिये जिला प्रशासन तैयार है। वर्दी धारी के साथ सादी वर्दी में भी महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। लहरिया कट एवं बगैर नंबर और हेलमेट के चलने वाले मोटरसाइकिल सवार पर कार्रवाई के लिए विशेष व्यवस्था किया गया है।
डीएम ने निर्देश दिया कि पूजा पंडालों में ऐसे कार्टून नहीं बनाएं जो समाज को आहत करने वाला हो। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूजा पंडाल के साथ-साथ मेला परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है। जिससे कि मेला में हुड़दंग मचाने वालों को चिन्हित किया जा सके। डीएम ने कहा है कि दुर्गापूजा के दौरान सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जाएगी। यदि कोई व्यक्ति किसी सम्प्रदाय के ऊपर टिप्पणी करेगा तो तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
मेला परिसर में सड़कों की साफ-सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, सड़कों की मरम्मत, फायर ब्रिगेड की व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति आदि के संबंध में कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। मेला के दौरान जिला मुख्यालय के अलावा अनुमंडल में भी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो तीन शिप्ट में लगातार कार्यरत रहेगा। इसके अलावा हर छोटी-बड़ी पहलुओं पर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।
मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों एवं विसर्जन के रास्ते में पड़ने वाले मुस्लिम इलाकों पर पहली नजर रखी जाएगी। विसर्जन स्थान पर पर्याप्त मात्रा में गोताखोर एवं अधिकारी तैनात रहेंगे। विसर्जन जुलूस निर्धारित मार्ग से ही निकाला जाएगा। जेल एवं होटल सहित अन्य जगहों पर भी नजर रखी जा रही है। सभी अस्पताल 24 घंटे खुले रहेंगे, नियंत्रण कक्ष में भी एंबुलेंस अलर्ट मोड में रहेगा।
विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर 35 सौ चिन्हित व्यक्तियों से पांच-पांच लाख रुपये का बांड भराया गया है। एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि दुर्गापूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूर्णतः पाबंदी रहेगी. इसको लेकर 166 डीजे संचालकों से बांड भरवाया गया है। इसके बाबजूद किसी स्थानों पर डीजे बजने की सूचना मिलती है तो डीजे संचालक पर एफआईआर किया जाएगा। दुर्गापूजा के मद्देनजर पुलिस गश्ती तेज कर दी गई है, शराब के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है।