जयपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन विभाग के निर्देश पर प्रदेश में विभिन्न एजेंसियों ने अवैध सामग्री जब्त करने के मामले में नया रिकॉर्ड बना दिया है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के दस दिन के भीतर 19 अक्टूबर तक 143 करोड़ की अवैध शराब, नकदी व अन्य सामग्री जब्त की गई है। दस दिन में जब्त यह राशि 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान जब्त की गई राशि सत्तर करोड़ से दुगनी है।
निर्वाचन विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार जयपुर में 21.20 करोड़, उदयपुर 11.90, बाडमेर 9.80, भीलवाड़ा 9.49, अलवर 8.31, जोधपुर 8.26, श्रीगंगानगर 7.17, सीकर 6.63, चित्तौडगढ़ 6.53 और पाली जिले में 5.26 करोड़ रुपये की अवैध शराब, नकदी व अन्य सामग्री जब्त की गई है। इन एजेंसियों में राज्य पुलिस, राज्य एक्साइज, नारकोटिक्स विभाग एवं आयकर विभाग प्रमुख है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश भर में कड़ी निगरानी रखकर किसी भी संदेहास्पद मामले पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है।