चंदवा। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव शनिवार को चंदवा के सुदूर जंगलों के बीच स्थित हाका गांव में हुए नृशंस हत्या की शिकार हुई दलित बिटिया के घर पहुँचे। उनके परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बांधा। प्रतुल ने कहा कि बेटी को न्याय दिलाने के लिए जहां भी जरूरत होगी आप मुझे याद कीजिये,मैं आपके साथ रहूंगा। यह एक नृशंस हत्या है।यह क्रूरता दिल्ली की निर्भया कांड की याद दिलाता है।
प्रतुल ने मुख्यमंत्री से मांग की कि बिटिया को इंसाफ स्पीडी ट्रायल के माध्यम से मिले और परिजनों को मुआवजा मिले।प्रतुल ने कहा कि चौथी क्लास में पढ़ने वाली इस बच्ची के साथ दरिंदों ने वहशीपन की सारी हदों को पार कर दिया। इस क्रूरतापूर्ण घिनौनी हरकत में शामिल सभी लोगों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। प्रतुल ने इस संबंध में पुलिस के अधिकारियों से भी दूरभाष पर वार्ता कर अबतक हुई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। प्रतुल ने कहा कि बच्ची के साथ इंसाफ हो इसमें कही कोई कोताही नही होनी चाहिए।प्रतुल ने कहा की अगर अति शीघ्र इन राक्षसों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सड़क पर और बड़ा आंदोलन होगा।