गुप्तकाशी। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को केदारनाथ एवं बदरीनाथ धाम में पूजा-अर्चना कर देश की खुशहाली की कामना की। उपराष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ भी मौजूद रहीं। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने उपराष्ट्रपति का स्वागत किया।
शुक्रवार सुबह उपराष्ट्रपति पत्नी संग पहले केदारनाथ धाम पहुंचे। वीआईपी हेलीपैड पहुंचने पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि), जिलाधिकारी डॉ. सौरव गहरवार, पुलिस अधीक्षक विशाखा अशोक भदाणे, एडीएम बीर सिंह बुदियाल, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने पुष्प भेंट कर उप राष्ट्रपति का स्वागत किया।
इसके बाद उपराष्ट्रपति ने केदार घाटी की जानकारी ली। कुछ देर सेफ हाउस में रुकने के बाद उपराष्ट्रपति बाबा केदारनाथ मंदिर पंहुचे। मंदिर के समीप केदार सभा, मंदिर समिति, तीर्थ पुरोहित समाज ने परंपरागत मंत्रोच्चारण एवं रुद्राक्ष की माला पहनाकर उनका स्वागत किया। साथ ही बाबा केदारनाथ का वस्त्र बाघंबर ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। उपराष्ट्रपति ने केदारनाथ मंदिर प्रवेश कर रूद्राभिषेक एवं विशेष पूजा-अर्चना की और देश की खुशहाली एवं जनकल्याण की कामना की। इसके बाद राज्यपाल ने उपराष्ट्रपति को केदारपुरी में चल रहे पुनर्निर्माण एवं विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि बाबा केदारनाथ धाम में अपार शांति का अनुभव हो रहा है। यहां के विहंगम दृश्य मंत्रमुग्ध करने वाले हैं। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों का अभिवादन किया। साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा धाम में कठिन परिस्थितियों में किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की।
भगवान बदरीनाथ के किए दर्शन
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के बाद बदरीनाथ धाम पहुंचे। उपराष्ट्रपति सेना के विशेष विमान से बदरीनाथ धाम पहुंचे। चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना तथा पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। उपराष्ट्रपति बदरीनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिर परिसर में बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने उनका स्वागत किया और प्रसाद स्वरूप तुलसी की माला और भगवान का प्रसाद भेंट किया। इसके बाद उन्होंने मंदिर में भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और देश की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
बदरीनाथ के मुख्य रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी और तीर्थ पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के साथ पूजा संपन्न करवायी। उपराष्ट्रपति के दौरे के लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये थे। उनके आने से कुछ समय पहले ही बदरीनाथ मंदिर परिसर को जीरो जोन बना दिया गया था। इस मौके पर उनके साथ उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरुमीत सिंह (सेनि) भी रहे। 25 मिनट तक बदरीनाथ में रुकने बाद उपराष्ट्रपति ने देहरादून के लिए प्रस्थान किया।