WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
कोडरमा। थाना क्षेत्र अंतर्गत जलवाबाद निवासी समीमा आजमी को पथलडीहा जंगल के समीप नयाडीह हेठटोला जलवाबाद निवासी फिरोजी खातून ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार घायल महिला जलवाबाद निवासी 37 वर्षीय समीमा आजमी पिता सकील अहमद ने बताया कि नयाडीह हेठटोला जलवाबाद निवासी फिरोजी खातून पति मो. तनवीर उर्फ मिस्टर ने मुझे लोन का पैसा दिलाने के नाम पर शनिवार शाम करीब पांच बजे पथलडीहा पेट्रोल पंप के आगे जंगल लेकर गई। जहां मुझ पर अचानक चाकू से हमला कर दिया, मैं किसी तरह वहां से भागकर पेट्रोल पंप के पास पहुंची, जहां से लोगों ने पुलिस को खबर किया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोडरमा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर महिला को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां महिला का इलाज किया जा रहा है। वहीं पुलिस इस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है।