कोडरमा। एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना प्रधानमंत्री द्वारा 31 अक्टूबर 2015 को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लोगों को एक दूसरे से जोड़ने एवं देश में शान्ति और सद्भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई थी। इसी योजना के तहत थल सेना अध्यक्ष के निर्देश पर एनसीसी महानिदेशक के द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत कैंप का आयोजन प्रति वर्ष विभिन्न राज्यों के एनसीसी कैडेटों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए किया जाता है। इस वर्ष बिहार एवं झारखण्ड एनसीसी अपर महानिदेशक द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत कैंप का आयोजन सैनिक स्कूल तिलैया में 26 अक्टूबर से 6 नवंबर तक किया जा रहा है।
इस कैंप में ओडिशा, बिहार और झारखंड प्रदेशों के सुदूरवर्ती एवं पिछड़े क्षेत्रों जैसे गंजम, ढेंकानाल, दुमका, पाकुड़, जामताड़ा, नवादा, और बेगूसराय से भी एनसीसी कैडेट्स शामिल हुए। कैंप के दौरान इन्हे राष्ट्रीय एकता, पर्यावरण संरक्षण, व्यक्तित्व विकास, एवं रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस कैंप में एनसीसी कैडेट्स को ऐतिहासिक नालंदा विश्वविद्यालय के पर्यटन स्थल पर भ्रमण के लिए ले जाया जा रहा है, साथ ही कैंप के दौरान एनसीसी कैडेट के सर्वागीण विकास के लिए तरह-तरह की सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर के माध्यम से विभिन्न राज्यों से आये हुए एनसीसी कैडेटों को एक दूसरे की संस्कृति को समझने का अवसर एवं उनके बीच एक राष्ट्र की भावना को बढ़ावा मिलेगा।
शिविर के दौरान 5 नवंबर को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी को मुख्य अतिथी के रूप में आमंत्रित किया गया, इस कार्यक्रम में ब्रिगेडियर राजेश करेल ग्रुप कमांडर हजारीबाग और 45 झारखंड बटालियन लेफ्टिनेंट करनल मनीष जैन, व्याख्याता शह एसोसिएट एनसीसी आॅफिसर लेफ्टिनेंट संतोष कुमार, लेफ्टिनेंट सीके दुबे सैनिक स्कूल तिलैया, सूबेदार मेजर रमेश राय 45 बटालियन गवर्नमेंट पाॅलिटेक्निक कोडरमा, हवलदार विकास कुमार के साथ एनसीसी की पुरी टीम शामिल थी।