WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
गिरिडीह। जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के अजीडीह-उदनाबाद में स्थित शिवम स्टील कंपनी के सत्यम फैक्ट्री में सोमवार सुबह लेडल गाड़ी में आग लग जाने से चार मजदूर गंभीर रूप से झुलस गये।
बताया जाता है कि सत्यम फैक्ट्री में एक दर्जन से अधिक की संख्या में मजदूर लेडड गाड़ी से लोहा लेकर जा रहे थे, इसी दौरान तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हुआ और लेडल गाड़ी में आग लग गयी। आग लगने से उदनाबाद निवासी उमेश भारती, श्रीरामपुर निवासी छोटू यादव, अनिल गुप्ता और बिहार के बबलू यादव गंभीर रूप से झुलस गए। आनन – फानन में सभी घायलों को गिरिडीह शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। इमसें मजदूर बबलू कुमार गंभीर रुप से झुलस गया है, जिसे बेहतर इलाज के लिए बोकारो रेफर कर दिया है।