रांची। नियोजन नीति को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर हेमंत सोरेन सरकार बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज करवा कर लोकतंत्र की हत्या कर रही है। सांसद सोमवार को यूपीए सरकार के द्वारा किए गए लाठीचार्ज के बाद पत्रकारों से बातचीत में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यह सरकार नौकरी और नियोजन जैसे मुद्दों पर युवाओं के कंधे पर चढ़कर आई है। हेमंत सोरेन ने यूपीए के नेतृत्व में जनता को बरगला कर वोट लिया और अब उन वोटों की कीमत के बदले जनता को लाठीचार्ज का तोहफा दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि यूपीए नेतृत्व वाली सरकार कांग्रेस के नक्शे कदम पर चल रही है। युवाओं के खून का एक-एक बूंद इस भ्रष्ट और घोटालेबाज सरकार के ताबूत की आखिरी कील साबित होगा। सांसद ने कहा कि यह सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। कुछ दिन पूर्व शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठी, आंसू गैस के गोले और पानी की बौछार से हिंसात्मक कार्रवाई की गई। अब नियोजन के सवाल पर इंसाफ मांगने आए छात्रों पर लाठीचार्ज कर उनका खून बहाया गया।