बेगूसराय। आपातकालीन मदद के लिए बिहार में शुरू किए गए डायल 112 की बेगूसराय जिला टीम ने एक बार फिर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि को लेकर मंगलवार को एसपी ने नॉडल पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो थाना की टीम को प्रशस्ति पत्र एवं नगद से सम्मानित किया।
एसपी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि बेगूसराय जिला भर में अक्टूबर माह में डायल 112 की टीम को 1896 फोन कॉल आए और औसतन सात मिनट 33 सेकंड में पीड़ित के पास पहुंचकर जिला राज्य में प्रथम स्थान पर कायम है। बेहतरीन नेतृत्व के लिए डायल 112 टीम के नोडल पदाधिकारी निशित प्रिया एवं प्रभारी पदाधिकारी सब इंस्पेक्टर अमित कुमार को सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही बलिया थाना की 112 की टीम ने सबसे अधिक 230 फोन कॉल अटेंड कर लोगों को मदद पहुंचाई। वहीं बखरी थाना में तैनात 112 की टीम सबसे कम सात मिनट 25 सेकंड में मौके पर पहुंच गई। इसके लिए दोनों थाना के एसएचओ, 112 के ड्राइवर, पुलिस पदाधिकारी एवं सिपाही को भी सम्मानित किया गया है। नवम्बर महीने का टारगेट निश्चित किया गया है।
हम उत्कृष्ट प्रदर्शन बनाए रखकर आम जनता के विश्वास पर खडा उतरने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। टीम 112 की गुणवत्ता में भी लगातार वृद्धि जा रही है। जल्द ही पुलिस मुख्यालय से पर्याप्त संख्या में फेस टू की गाड़ी मिलने वाली है। यह गाड़ी ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात की जाएगी। जिससे पूरे जिला में त्वरित गति से आपात स्थिति में मदद मिलेगी। आमजन आपातकालीन मदद के लिए 112 एप डाउनलोड कर लें।