अलकडीहा। जीनागोरा कांटा, जयरामपुर डिस्पेंसरी ,चक्की ,बागान धौड़ा में पानी पिछले एक महीने से बंद है जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। दुर्गा पूजा में ईस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ा।उस समय लोगों को लगा कि समस्या का समाधान हो जाएगा लेकिन महिना लग गया पानी की समस्या जस की तस बनीं हुई है। दीपावली में लोग सफाई पर विशेष ध्यान देते है तब भी पानी का व्यवस्था प्रबंधन नहीं किया। अगला सप्ताह हिन्दुओं का महान पर्व छठ आने वाला है। जिसमें साफ सफाई की विशेष जरूरत होती है पानी के अभाव में लोगों को छठ करना मुश्किल हो जाएगा।।
समय समय पर दूसरे संगठन के समर्थकों ने भी पानी के लिए रोड और कांटा बंद किया। प्रबंधन आश्वासन देकर जाम हटवा लेती है परन्तु पानी की व्यवस्था नहीं करती है।आज सुबह 8 बजे ही जनता श्रमिक संघ के समर्थकों ने जीनागोरा वर्कशॉप के गेट को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही नोर्थ , साउथ ,जीनागोरा एकीकृत परियोजना के प्रबंधक डी के मांझी, अभियंता हिमांशु कुमार, तथा फ़ोर मैन रंजन साहब जीनागोरा वर्कशॉप पहुंचे तथा नेताओं से बात किए।
प्रबंधन ने प्रदर्शनकारियों से पानी चालू करने के लिए दो दिन का समय लिया है। दोनों पक्षों में सहमति बनी कि हर हाल में सोमवार को पानी चालू हो जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पानी सोमवार को चालू नहीं हुआ तो मंगलवार को पुनः अनिश्चित काल के लिए गेट जाम कर दिया जाएगा। जनता श्रमिक संघ के समर्थकों में छोटु सिंह, संजय यादव,पमपम मिश्रा, रामाधार सिंह, गोपाल चौधरी अनिल पासवान ,शंभू पासवान इत्यादि उपस्थित थे।दो दिन का समय लिया।