WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
चंडीगढ़। बीएसएफ ने पंजाब पुलिस के साथ अभियान चलाकर बुधवार सुबह अमृतसर जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाकर पाकिस्तानी ड्रोन व आधा किलो हेरोइन बरामद की है।
बीएसएफ ने एक सूचना के आधार पर अमृतसर जिले के गांव रोड़ावाला खुर्द व आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जांच के दौरान बीएसएफ को एक ड्रोन मिला। जिसके साथ पीले रंग का पैकेट लिपटा हुआ था। जांच में पता चला कि पैकेट में करीब 500 ग्राम हेरोइन है। यह चीन निर्मित ड्रोन डीजेआई माविक-थ्री क्लासिक श्रेणी है। पाकिस्तान द्वारा भारतीय क्षेत्र में हथियार व नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए इसी का इस्तेमाल किया जाता है। बीएसएफ ने ड्रोन को जांच के लिए एफएसएल भेज दिया है।