हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को अपनी बुआ की अस्थियां गंगा में विसर्जित करने हरिद्वार पहुंचे। उनके तीर्थ पुरोहित कपिल पाराशर ने विधि विधान से हरिद्वार के वीआईपी घाट पर अस्थि विसर्जन कर्म कराया। इस दौरान शांतिकुंज के प्रमुख डॉ. चिन्मय पंड्या भी मौजूद रहे।
जेपी नड्डा की बुआ गंगा देवी का बीते सोमवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के शास्त्री नगर में निधन हो गया था। वह 105 वर्ष की थीं और वह कुल्लू की सबसे बुजुर्ग मतदाता थीं। अस्थियां विसर्जित करने के बाद जेपी नड्डा ने कहा कि पूरे विधि विधान से अपनी बुआ का अस्थि विसर्जन करने के लिए हरिद्वार आए हैं। उन्होंने बताया कि उनकी बुआ गंगा देवी का पूरा जीवन समाज के प्रति सेवा में ही व्यतीत हुआ। उनसे ही प्रेरणा लेकर हम सबको सीख मिली कि किस तरह से समाज की सेवा की जा सकती है।