देवास। भाजपा प्रत्याशी मुरली भंवरा मंगलवार देर रात जिले की बागली विधानसभा के धाराजी तट के गांव कोथमीर में प्रचार के लिए पहुंचे थे। उनके साथ समर्थक भी थे। गांव पहुंचने पर भाजपा प्रत्याशी को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। महिलाओं ने उनके काफिले को रोक लिया और उन्हें उल्टे पांव लौटाना पड़ा।
बाढ़ के दौरान सुध नहीं लेने से नाराज थे ग्रामीण
ग्रामीणों में इस बात को लेकर नाराजगी थी कि बारिश में बाढ़ के दौरान कोई उनकी सुध लेने नहीं आया था। बारिश के दिनों में नर्मदा नदी उफान पर आई थी। इस दौरान धराजी घाट के नजदीकी आदिवासी बहुल कोई पांच गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया था। ग्रामीणों की गृहस्थी का सामान और फसलें नष्ट हो गईं थीं। इस दौरान कोई भी जनप्रतिनिधि और अधिकारी गांव नहीं पहुंचे थे। इसीको लेकर गांव की महिलाओं और पुरुषों में नाराजगी थी। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी का विरोध कर नाराजगी जताई।