मुंबई: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे हैं वनडे वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 397 बनाने में सफल रही। वहीं, 398 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम 327 रन ही बना सकी और 70 रनों से मुकाबला हार गई। इस जीत के बाद टीम इंडिया ने साल 2011 वर्ल्ड कप के बाद फाइनल में जगह बनाने में सफल रही ।
टीम इंडिया ने बनाए 397 रन
मुंबई के मैदान पर खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए लिए दोनों बल्लेबाजों ने 71 रन जोड़े। इसके बाद रोहित शर्मा 29 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हो गए। जबकि शुभमन गिल 80 रन बनाकर रिटायर हर्ट हो गए ।
विराट कोहली ने 113 गेंद में 117 रन बनाए
लेकिन इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने टीम की पारी को संभाला और बेहतरीन साझेदारी निभाई। विराट कोहली ने 113 गेंद में 117 रन बनाए और अपनी पारी में 9 चौके दो छक्के लगाए। जबकि इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने मात्र 70 गेंदों में 105 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं, अंत के ओवर में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 20 गेंदों में 39 रनों की पारी खेल टीम का स्कोर 397 पहुंचाया।
भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विश्व कप में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार (15 नवंबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में खतरनाक गेंदबाजी करते हुए सात विकेट लिए। शमी ने इस दौरान विश्व कप में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए। वह टूर्नामेंट के इतिहास में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। इसके अलावा शमी ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, आशीष नेहरा, जहीर खान और स्टुअर्ट बिन्नी का रिकॉर्ड भी तोड़ा।
विराट की इस उपलब्धि पर क्रिकेट से लेकर राजनीति और बॉलीवुड के दिग्गजों ने उन्होंने बधाई दी है। सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “।।।युवा लड़का एक ‘विराट’ खिलाड़ी बन गया।”
सचिन तेंदुलकर ने विराट से पहली मुलाकात का पुराना किस्सा शेयर करते हुए लिखा- “जब मैं पहली बार आपसे भारतीय ड्रेसिंग रूम में मिला था, तो टीम के अन्य साथियों ने आपके साथ मेरे पैर छूने का प्रैंक किया था। मैं उस दिन अपनी हंसी नहीं रोक सका। लेकिन जल्द ही, आपने अपने जुनून और कौशल से मेरे दिल को छू लिया। मैं बहुत खुश हूं कि वह युवा लड़का एक ‘विराट’ खिलाड़ी बन गया है।”इसके साथ ही उन्होंने कहा, “मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती कि एक भारतीय ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा और इसे सबसे बड़े मंच पर विश्व कप सेमीफाइनल में और अपने घरेलू मैदान पर देखना सोने पर सुहागा है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विराट कोहली के शतक की तारीफ करते हुए X पर लिखा, “विराट नें न केवल अपना 50वां एकदिवसीय शतक बनाया है, बल्कि उत्कृष्टता और दृढ़ता की भावना का भी उदाहरण दिया है जो सर्वोत्तम खेल कौशल को परिभाषित करता है। यह उल्लेखनीय उपलब्धि उनकी खेल के प्रति समर्पण और असाधारण प्रतिभा का प्रमाण है। मैं उन्हें हार्दिक बधाई देता हूं। वह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मानदंड़ स्थापित करते रहें।”
विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
खिलाड़ी | देश | विकेट |
ग्लेन मैक्ग्रा | ऑस्ट्रेलिया | 71 |
मुथैया मुरलीधरन | श्रीलंका | 68 |
मिचेल स्टार्क | ऑस्ट्रेलिया | 59 |
लसिथ मलिंगा | श्रीलंका | 56 |
वसीम अकरम | पाकिस्तान | 55 |
मोहम्मद शमी | भारत | 54 |
ट्रेंट बोल्ट | न्यूजीलैंड | 53 |