गोड्डा। गोड्डा में छठ पूजा के दौरान तालाब में डूबने से दो लोगों की मौत हो गयी। इसमें एक 10 साल का बच्चा और एक व्यक्ति शामिल है। गोड्डा के मोतिया ओपी क्षेत्र अंतर्गत बिरनिया गांव में तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। दूसरी घटना बलबड्डा थाना क्षेत्र की है, जहां एक बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक रविवार शाम हीरालाल तांती (30) अर्घ्यदान के पहले दिन स्नान के दौरान तालाब में डूब गया, जिसे लगातार ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था। एनडीआरएफ की टीम को देवघर से बुलाया गया। उनके आने तक सोमवार को ग्रामीणों की मदद से शव ढूंढ लिया गया। ये घटना मोतिया ओपी के बिरनिया पंचायत के ततवा टोली की है।
दूसरी घटना बलबड्डा थाना क्षेत्र के मधुरा में अशोक यादव का 10 वर्षीय पुत्र पवन यादव अपनी नानी के घर आया था। वह स्नान के दौरान डूब गया।