खूंटी। जिले के मांरगहादा थानांतर्गत दुलमी गांव के सुकन बुरू पहाड़ के दक्षिणी तराई स्थित बाहबुरू जंगल के सूखे नाले से पुलिस ने सोमवार को एक महिला का शव बरामद किया। शव की पहचान दुलमी गांव निवासी सुंदर मनी मुंडाइन (47) के रूप में हुई है।
महिला की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या की गई है। उसके दोनों हाथ और पैर गमछा और साड़ी से बंधे थे। जानकारी के अनुसार महिला 17 नवंबर को दोपहर बाद से लापता थी। स्वजन उसकी खोजबीन में जुटे थे। सोमवार सुबह बहाबुरू जंगल के सूखे नाले में पत्थर के खोह में कुछ ग्रामीणों ने जब महिला का शव देखा, तब इसकी जानकारी उसके स्वजनों सहित अन्य ग्रामीणों को मिली। बाद में इसकी सूचना मांरगहादा थाना की पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक पड़ताल के बाद शव को वहां से उठाकर पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिया। इस संबंध में मांरगहादा थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।