पलामू : पड़वा थाना क्षेत्र के कजरी के निखिल कुमार सिंह दो दिन से लापता है। जानकारी के अनुसार निखिल अपने बहन के घर मोरादाबाद जाने के लिए डिहरी आनसोन से 15 अप्रैल को ट्रेन संख्या 13307 गंगा सतलज एक्सप्रेस के कोच संख्या A3 सीट नंबर 41 से जा रहा था। परिजनों के अनुसार 15 अप्रैल के रात्रि 9:30 बजे अपने परिवार के सदस्यों से बातचीत किया था। अपने जीजा को भी बताया की खाना खा लिया हूं। जब उसके जीजा 9:30 बजे के बाद निखिल को फोन किए तो मोबाइल बंद मिला।
जब 16 अप्रैल को 1:40 मोरादाबाद जंक्शन पर ट्रेन पहुंची तो निखिल के जीजा उसके सीट पर गये तो देखा कि निखिल नहीं है उस सीट पर एक सिपाही सोया हुआ था। पूछने पर सिपाही ने बताया कि बरेली से वह इस सीट पर बैठकर आ रहा है। अभी तक निखिल का मोबाइल बंद बता रहा है। निखिल कुमार सिंह कजरी के स्वर्गीय शंकर सिंह का बड़ा बेटा है। सोमवार की शाम तक निखिल का कोई पता नहीं चल पाया है।