पूर्वी सिंहभूम। पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के गोलमुरी स्थित पुलिस केंद्र में गुरुवार को आम सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में एसएसपी किशोर कौशल, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग, एएसपी लॉ एंड ऑर्डर सुमित अग्रवाल और डीएसपी सीसीआर अनिमेष गुप्ता सहित जिले से सभी थानेदार, एसआई और एएसआई मौजूद रहे।
मौके पर एसएसपी किशोर कौशल ने सभी पुलिस कर्मियों की समस्याओं को सुना और उसके निदान करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को दिशा-निर्देश भी दिए। एसएसपी ने बताया कि इस सभा के माध्यम से पुलिस कर्मियों को होने वाली परेशानी से मुक्त दिलाना उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि पुलिस केंद्र में सबसे बड़ी समस्या सीवरेज की है, जिसे जल्द ही ठीक करा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग में कई कर्मी ऐसे है जो कई बीमारियों के शिकार हो जाते है। इसके लिए जल्द ही समय-समय में मेडिकल चेकअप कैंप लगाया जाएगा।
तीन पुलिसकर्मी सम्मानित
इस कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाले तीन पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया गया, जिसमें सोनारी थाना की एसआई सुशीला केसरी, बिष्टुपुर थाना के एएसआई गोपाल पांडेय और बागबेड़ा थाना की एएसआई ममता कुमारी शामिल हैं। एसआई सुशीला ने चोरी के एक मामले में 24 घंटे में चार्जशीट दाखिल किया जबकि बिष्टुपुर थाना के एएसआई गोपाल पांडेय ने चोरी के एक मामले में 12 घंटे में ही चार्जशीट दाखिल कर दिया। इसके अलावा बागबेड़ा थाना की एसएसआई ममता कुमारी ने मानव तस्करी के एक मामले में आरोपितों को गुजरात से गिरफ्तार किया था। एसएसपी ने सभी को सम्मानित करते हुए इसी तरह बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।