WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
मरकच्चो (कोडरमा)। प्रखंड अंतर्गत ग्राम चोपनाडीह निवासी सह भाकपा माले मरकच्चो प्रखंड कमिटी सदस्य रामचन्द्र राणा का निधन बीते 22 नवंबर को गई थी। उनके परिवार वालो को ढाढ़स देने एवं शोक संवेदना प्रकट करने के लिए उनके अवास पहुंचे धनवार पूर्व विधायक राजकुमार यादव। पूर्व विधायक ने कहा की कॉमरेड रामचन्द्र राणा की निधन से पार्टी को अपुरणीय छती हुई है।
माले के साथ आपका रिश्ता केवल वोट देने और वोट लेने का नहीं है, बल्कि 24 घंटे 365 दिन आपके हर सुख-दुख में खड़े रहने का नाम भाकपा माले है। इस दुख की घड़ी में पूरी पार्टी रामचंद्र जी के परिवार के साथ है। श्रद्धांजलि सभा में बहादुर यादव, राजेंद्र मेहता, तुलसी कुमार राणा, ईश्वरी राणा, चांद अख्तर, अशोक यादव, सरजू यादव, महादेव दास, काली यादव, सहदेव यादव, शिव शंकर यादव अनेकों लोग शामिल थे।