कोडरमा। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज कोडरमा पहुंचेगे। जहां वे कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इस बाबत जहां एक ओर जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है, वहीं सत्ताधारी दल के द्वारा भी व्यापक रूप से तैयारी की गयी है, ताकि कार्यक्रम भव्य तरीके से हो सके। इस बाबत झामुमो जिलाध्यक्ष बीरेंद्र पाण्डेय, सचिव श्याम देव यादव, जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार, जिला प्रवक्ता संजय साजन, पूर्व प्रत्याशी रवींद्र शांडिल्य, पवन मायकल कुजूर, महिला मोर्चा अध्यक्ष निर्मला तिवारी, बेबी देवी, कामेश्वर भारती समेत अन्य ने मुख्य कार्यक्रम स्थल बागीटांड पहुंचकर पंडाल आदि का निरीक्षण किया। वहीं कार्यक्रम को लेकर जिलाध्यक्ष बीरेंद्र पाण्डेय व प्रवक्ता संजय साजन ने कहा कि मुख्यमंत्री कोडरमा में बने इंडोर स्टेडियम, उत्पाद विभाग के कार्यालय समेत अन्य योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में कई योजनाओं का लाभ भी आमजनों को देंगे। इसमें मुख्यमंत्री पशुधन योजना, साबित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धियोजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, गुरूजी क्रेडिट कार्ड, अबुआ आवास योजना, सीएमईजीपी योजना समेत अन्य चार योजना का लाभ लोगों को दी जाएगी।
मुख्यमंत्री आगमन को लेकर तैयारी पूरी
मुख्यमंत्री आगमन को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। जिसे लेकर जिला मुख्यालय स्थित बाघीटांड़ स्टेडियम में जर्मन हैंगर टेंट बनकर तैयार है। जहां उपायुक्त मेघा भारद्वाज के नेतृत्व में जिले के वरीय पदाधिकारी समय-समय पर स्थल का निरीक्षण कर तैयारियां का जायजा लेते नजर आये। इस क्रम में उन्होंने जे.जे कॉलेज और कार्यक्रम स्थल बागीटांड़ स्टेडियम का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारी को मुख्यमंत्री आगमन को लेकर तैयारियां को पुख्ता करने का निर्देश दिये।
कुल तीन सौ नौ करोड़ अट्ठाइस लाख ग्यारह हजार तीन सौ छह रुपये की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री कुल तीन सौ नौ करोड़ अट्ठाइस लाख ग्यारह हजार तीन सौ छह रुपये की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जिसमें जिला योजना अनाबद्ध निधि, नगर पंचायत कोडरमा, जल जीवन मिशन, मनरेगा, विकास शाखा प्रखण्ड आवास, लघु सिंचाई, जल संसाधन विभाग, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना शामिल हैं। वहीं मुख्यमंत्री 10 करोड़ 49 लाख 62 हजार 130 रुपये की परिसंपत्ति का भी वितरण करेंगे।
कुल एक सौ तेईस करोड़ इक्यासी लाख छत्तीस हजार तीन सौ तीस रूपये की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन
वहीं कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री आज कुल एक सौ तेईस करोड़ इक्यासी लाख छत्तीस हजार तीन सौ तीस रूपये की योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। जिसमें जिला योजना अनाबद्ध निधि, भवन निर्माण विभाग, नगर पंचायत कोडरमा, जिला परिषद, जल जीवन मिशन, वन विभाग डीएमएफटी, मनरेगा, सीएसआर, पर्यटन, लघु सिंचाई, जल संसाधन विभाग, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।
मेडिकल एम्बुलेंस टीम का भी किया गया गठन
मुख्यमंत्री आगमन एवं भ्रमण के दौरान आकस्मिकता को लेकर मेडिकल एम्बुलेंस टीम का भी गठन किया गया है। जिसमें जे.जे. कॉलेज में पहली टीम में डॉ. धर्मेन्द्र कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी, मनोहर कुमार वर्मा जी.एन.एम. (आउटसोर्स), गौतम प्रताप पुरुष कक्ष सेवक, दिलीप शर्मा चालक, (अनु.)। वहीं परिसदन बागीटांड़ कार्यक्रम स्थल पर दूसरी टीम जिसमें डॉ. किशोर राम बेदिया चिकित्सा पदाधिकारी, सागर रजनिश कुमार जी.एन.एम (अनु.), संदीप कुमार ड्रेसर (आउटसोर्स), अंकित कुमार ड्रेसर (प्रशिक्षु), मुन्ना कुमार सिंह चालक (आउटसोर्स) शामिल रंहेंगे। वहीं कारकेड हेतु तीसरी टीम में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार सौरभ, जीएनएम. (अनु.) मिथलेश कुमार यादव, लैब टेक्नीशियन जफर इकबाल, पुरुष कक्ष सेवक अरमान अहमद, चालक, (आउटसोर्स) अर्जुन प्रसाद यादव शामिल हैं। उक्त जानकारी उपाधीक्षक डॉ. रजीत कुमार ने दी।