खूंटी। तीन राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भाजपा की प्रचंड जीत की खुशी में सोमवार को कर्रा प्रखंड के जरियागढ़ में विधायक कोचे मुंडा के नेतृत्व में भव्य विजय जुलूस निकाला गया। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ ग्रामीण भी ढोल नगाड़ों साथ डीजे पर जमकर थिरके। कार्यकर्ताओं ने अबीर गुलाल लगाकर जीत की खुशी का इजहार किया।
मौके पर विधायक ने कहा कि तीन राज्यों में भाजपा की जीत का सारा श्रेय वहां के समर्पित कार्यकर्ताओं के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को जाता है। विधायक ने कहा कि तीन राज्यों के चुनाव परिणाम में साबित कर दिया है कि जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह नकार दिया है।
उन्होंने कहा कि तीन राज्यों का चुनाव परिणाम आनेवाले लोकसभा में भाजपा की प्रचंड जीत का संकेत भी है। कोचे मुंडा ने भाजपा कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं।