कुजू। कुजू ओपी क्षेत्र के करमा नारायणपुर के कुएं में फंदे से झूलते एक 20 वर्षीय इंटरमीडिएट छात्र का शव कुजू पुलिस ने गुरुवार की सुबह बरामद किया। बाद में शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मामले को लेकर मृतक के पिता धनपत महतो ने कुजू ओपी में आवेदन देकर अपने पुत्र की हत्या किए जाने के बाद पुत्र के शव को कुएं में लटका दिए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि पिछले 18 अप्रैल को दिन के 11 बजे सुरेंद्र महतो पिता सुरेश महतो, छोटन महतो पिता जगदेव महतो व दीपक महतो पिता शूटर महतो तीनो बूढ़ाखाप निवासी घर आए और मेरे पुत्र राजकुमार को जबरन उठाकर ले गए।
बाद में उन लोगों ने बूढ़ाखाप में हेमलाल महतो के घर के समक्ष लगे बिजली पोल से रस्सी लगाकर बांधकर आरती देवी पति नारायण महतो, नारायण महतो एवं गोविंद महतो पिता दोनों हेमलाल महतो, सुरेश महतो नरेश महतो पिता स्व बुचा महतो, रमेश महतो, सुनील महतो पिता नामालूम इन सभी लोगों ने मिलकर उसका मोबाइल छीनते हुए बेरहमी से मारपीट की। साथ ही कड़ी धूप में घंटो बांधने के साथ उठक बैठक व थूककर चटवाया भी। जैसे ही हमलोगों को इसकी सूचना तो घटनास्थल पहुंचकर उसे छुड़ाकर घर लाया। 19 की रात्रि में करीब 3 बजे घर से शौच के लिए बाहर निकला, काफी देर तक घर नहीं आया तो खोजबीन करने लगा, अंतत: देखा कि घर के पास के कुएं में लगे बिजली के पोल के सहारे उसका शव झूल रहा है। साथ ही उसके हाथ पैर बंदे पड़े हैं। इससे साफ तौर पर स्पष्ट हो रहा है कि कहीं ना कहीं उक्त लोगों ने इसकी हत्या की है।
इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट करना पड़ा महंगा
बताया जाता है कि मारपीट करने वाले लोगों की युवती ने अपने फेसबुक पर अपना फोटो अपलोड किया था। जिसे राजकुमार ने राजकुमार ने युवती के फोटो को इडिट कर अश्लील गाने के साथ फोटो को इंस्टाग्राम में पोस्ट कर दिया। जिसे देखने के बाद उक्त लोगों ने युवक के साथ मारपीट की। इधर मृतक के पिता ने पुलिस से छानबीन कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस भी मामले की छानबीन में जुटी है।