WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
अहमदाबाद। गुजरात की एक विशेष अदालत ने कल (गुरुवार) 2002 के नरोदा गाम दंगा मामले में गुजरात की पूर्व मंत्री माया कोडनानी, बजरंग दल के पूर्व नेता बाबू पटेल उर्फ बाबू बजरंगी और विश्व हिंदू परिषद के पूर्व नेता जयदीप पटेल समेत सभी 67 आरोपितों को बरी कर दिया। नरोदा गाम में गोधरा मामले के बाद भड़के दंगों में एक समुदाय के 11 लोग मारे गए थे। इस घटना के दो दशक से अधिक समय बाद विशेष अदालत का यह फैसला आया।
इस मामले में कुल 86 आरोपित थे। इनमें से 18 की सुनवाई के दौरान मौत हो गई, जबकि एक को अदालत ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 169 के तहत साक्ष्य के अभाव में पहले आरोपमुक्त कर दिया था। बरी किए गए सभी 67 आरोपित जमानत पर बाहर थे।कोडनानी ने प्रतिक्रिया में कहा-आज सच में सच्चाई की जीत हुई है।