कोडरमा। विनोबा भावे विश्वविधालय हजारीबाग के तत्वाधन में आदर्श कॉलेज, धनवार (गिरिडीह) द्वारा आयोजित अन्तर महाविद्यालय झूमर महोत्सव में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के अधीन क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से 17 प्रतिष्ठित महाविद्यालयों से लगभग 500 विद्यार्थियों/प्रशिक्षुओं ने बढ़ चढ़कर विभिन्न कार्यक्रमो में प्रतिभाग लिया एवं अपनी कला से सभी के मन को बिभोर किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 9ः30 से पुनीत राय खेल मैदान से गांधी चौक स्थित बस पड़ाव तक सभी महाविद्यालय द्वारा अपने क्षेत्र, राज्य, देश के विभिन्न क्षेत्रों एवं राष्ट्र की गौरवशाली संस्कृति, सभ्यता एवं राष्ट्र के वर्तमान अविश्वशनीय कारनामों को सांस्कृतिक शोभा यात्रा के माध्यम से अद्भुत कला कृतियों द्वारा प्रदर्शित किया गया। जिसे पूरा शहर शुरु से अंत तक निहारता रहा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रशिक्षुओं ने विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी अद्भुत कला को बिखेरते हुए सांस्कृतिक शोभा यात्रा में प्रथम स्थान एवं फोटोग्राफी में बी.एड.सत्र 2022-24 के प्रशिक्षु सोनू बर्नवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया। जिससे महाविद्यालय में काफी हर्ष का माहौल है। इस अवसर पर महाविद्यालय के चैयरमैन मनीष कपसीमे एवं सचिव अविनाश सेठ ने प्रशिक्षुओं के कड़ी मेहनत एवं उनके उपलब्धियों के सराहना करते हुए बधाई दी। उप निदेशिका डा. संजीता कुमारी ने कहा कि राष्ट्र का गौरवपूर्ण संस्कृति व सभ्यता कला से है, हमें सदैव कला को आत्मसात करने की आवश्यकता है। प्रतिभागियों के कला के प्रति समर्पित उनके जोश वो जूनून की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामना दी। प्रभारी प्राचार्या डॉ मृदुला भगत ने कहा कि कला से हमारी जीवन को नया आकार मिलता है, जिससे हमारा जीवन सार्थक होता है साथ हीं सभी को शुभकामनाएं दीं।
झूमर महोत्सव में प्रशिक्षु सोनू बर्नवाल, दामोदर कुमार, धानेश्वर कुमार, रंजीत कुमार, जितेन्द्र कुमार, सचिन कुमार, रिंकेश कुमार, रोहित कुमार, पिंटु कुमार, खुशबू कुमारी, मनीषा कुमारी, ज्योति प्रसाद, स्वाति कुमारी, शम्मा प्रवीण, अनामिका कुमारी, सोनाली सिंह, नेहा कुमारी, सीमा जोजो, नूतन कुमारी, आदि प्रतिभाग लिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी सदस्यों ने बधाई दी।