कोडरमा। पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह जिले से दो मोटरसाईकिल चोर एक मोटरसाईकिल को बेचने के लिए डोमचांच थाना क्षेत्र के रास्ते आ रहे थे। इस सन्दर्भ में पु.नि राम नारायण ठाकुर एवं पु.अ.नि. पंचम तिग्गा थाना प्रभारी डोमचांच के नेतृत्व में एक विशेष दल का गठन कर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें दल के सदस्यों के द्वारा एक बिना नम्बर लगे काले रंग के स्पेलेन्डर मोटरसाईकिल को रोका गया, रोके जाने पर मोटरसाईकिल सवार दोनों संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाईकिल को सड़क किनारे छोड़कर भागने लगे, जांच में तैनात सशस्त्र बलों द्वारा दोनों व्यक्तियों का पीछा कर उन्हें पकड़ा गया एवं उनकी जांच करने पर मोटरसाईकिल के कोई भी कागजात नहीं पाए गए। इसके बाद दोनों संदिग्धों को पूछ-ताछ हेतु डोमचांच थाना लाया गया।
पूछ-ताछ के क्रम में दोनों ने यह स्वीकार किया कि उक्त मोटरसाईकिल को इनके द्वारा गिरिडीह जिले के हीरोडीह थाना क्षेत्र से चोरी किया गया है एवं इसे बेचने हेतु लाया जा रहा था। जिसे खरीदने के लिए बिहार के नवादा जिले से दो व्यक्ति कोडरमा आने वाले हैं। इनके स्वीकारोक्ति ब्यान एवं इनके निशानदेही के आधार पर गठित टीम द्वारा छापेमारी करते हुए मोटरसाईकिल खरीदने आए दो व्यक्तियों को चोरी की एक अपाची मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सन्दर्भ में डोमचांच थाना कांड सं0-176/23 के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में
20 वर्षीय साजन कुमार राय पिता तुम्बी राय साकिन किसगो थाना हीरोडीह, गिरिडीह जिला व 19 वर्षीय मंजीत कुमार उर्फ मन्टु पिता संतोष प्रसाद साकिन बउड़ी थाना रजौली नवादा जिला बिहार एवं दो नाबालिकों को निरुद्ध किया गया।
छापेमारी दल में पु.नि. राम नारायण ठाकुर, कोडरमा, पु.अ.नि. पंचम तिग्गा, थाना प्रभारी डोमचाँच थाना, स.अ.नि. नीरज कुमार एवं डोमचांच थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।