सतगावां (कोडरमा)। राजद नेता सह चतरा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष यादव मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ प्रखंड क्षेत्र के महथाडीह, करचैता, अम्वाबाद, समयडीह, अंगार माधोपुर, बजानियां, मीरगंज समेत कई गावों का दौरा कर क्षेत्र की जनसमस्याओं की जानकारी ली। दौरे के क्रम उन्होंने गांव में गरीब व असहाय परिवारों के बीच साड़ी, गमछा, लुंगी व सलवार सूट का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ऐसी पार्टी है, जो सभी धर्मों और सभी जाति के दुःख-दर्द को समझती है।
साथ ही दलितों, शोषितों व वंचित के अधिकार की लड़ाई लड़ती है। राजद जात की नही जमात की पार्टी है। वहीं उन्होंने वर्तमान सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस पार्टी ने सांसद को राजनीतिक पहचान दी, वह आज राजद को ही भूल गयी, कहती है कौन राजद कैसा राजद, यहां की जनता सबकुछ देख रही है, आने वाले समय में यहां की जनता इसका जबाब देगी। इस दौरान बजनियां में दर्जनों लोगों ने पार्टी के प्रति आस्था रखते हुए राजद की सदस्यता ग्रहण किया। जिसमें अकबर अली, मुकेश कुमार, श्याम सुंदर ठाकुर, मो मंसूर आलम, दिलीप ठाकुर, रिजवान मियां, विपिन सिंह, राजीव सिंह, मंटू शर्मा, आयशा वेगम आदि के नाम शामिल हैं। इसके पूर्व राजद कार्यकताओं के द्वारा खेरडा मोड़ पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
मौके पर महेंद्र यादव, श्यामजीत यादव, मथुरा यादव, दिनेश यादव, डॉ. सरयू यादव, अशोक यादव, सुनील सिंह, दिवाकर कुमार, प्रमोद कुमार, इंद्रदेव यादव, विक्रम यादव, उपेंद्र यादव, सदानन्द सिंह, मो इरशाद के आलावे काफी संख्या में महिला व पुरूष मौजूद थे।