बेगूसराय। मुस्लिम धर्मावलंबियों के पावन त्योहार ईद शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर बेगूसराय के तीन सौ से अधिक मस्जिद के अलावा दर्जनों सामूहिक जगहों पर नमाज अदा किया गया। जिला मुख्यालय के गांधी स्टेडियम में सामूहिक रूप से ईद-उल-फितर की नमाज अदा कर मुस्लिम समाज के लोगों ने अमन, चैन और देश में खुशहाली की दुआएं मांगी। वहीं, एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ईद के त्योहार पर लोगों ने भाईचारे के साथ रहने का पैगाम दिया।
बच्चे, बुजुर्ग, नौजवान सहित सभी लोगों ने अमन और शांति के साथ ईद मनाई। ईद मिलन समारोह में शहरवासी शामिल हुए और ईद की मुबारकबाद दी। वहीं, छोटे बच्चे नए कपड़े और मिठाइयां पाकर काफी खुश दिखे। उन्हें महीने भर पहले से ही ईदी मिलने का इंतजार था, जो आज पूरा हुआ।
स्टेडियम में सामूहिक नमाज के बाद मौलाना ने कहा कि आज हम सबके लिए खुशी का दिन है। इस मुबारक पाक महीने में हम सब पैदा करने वाले मालिक की याद में लगा लगे रहे। इस मेहनत की मजदूरी आज दो अकत अदा कर दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हम सबने अपने परिवार, समाज एवं देश के उन्नति और प्रगति की दुआ मांगी है। अल्लाह भारत को तरक्की के उस मुकाम पर ले जाएं कि पूरी दुनिया में हमारे देश का नाम हो। देशवासी स्वस्थ रहें और लगातार प्रगति करते रहें। हमारा समाज और देश जितनी उन्नति करेगा, वह हम सबके लिए गर्व की बात होगी।
गांधी स्टेडियम में सामूहिक नमाज को लेकर जहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। वहीं, जिला भर में 270 जगहों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। कारगिल भवन में कंट्रोल रूम एक्टिव मोड में है।
डीएम रोशन कुशवाहा एवं एसपी योगेन्द्र कुमार जहां पल-पल की गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। वहीं, जिले के सभी अधिकारी भ्रमणशील हैं, संवेदनशील जगहों प्रशासन की विशेष नजर है। सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी गतिविधि पर नजर रखी जा रही है, पुलिस की विशेष शाखा भी एक्टिव है।