रांची। रांची की सिमरन गुप्ता साउथ फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमा रही हैं। हाल ही में उनकी तेलगू में आई फिल्म ‘अन्वेशी’ सुपरहिट रही। फिल्म जगत में करियर बना रही सिमरन ने गुरुवार को प्रेस क्लब में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर अभिनय यात्रा के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि शुरू से ही डांस करना, गाना गाना, कैमरे के सामने पोज देना अच्छा लगता था। माधुरी दीक्षित को एक्टिंग करते देख उनके एक्सप्रेशन को कॉपी किया करती थी। मम्मी ने हमेशा सपोर्ट किया। हर जगह मेरे साथ जाती थीं। अपनी साउथ की फिल्मों में काम करने को लेकर कहा कि भाषा बैरियर नहीं बनी। शूटिंग के एक दिन पहले ही डायलॉग लेकर याद कर लेती थी और उसके अगले दिन शूट होता था। इस दौरान सिमरन ने तेलुगू और तमिल में डायलॉग भी बोला। सिमरन ने एक्टिंग की ट्रेनिंग कहीं से नहीं ली। अबतक 450 से भी ज्यादा ऑडिशन दे चुकी हैं।
संवाददाताओं के सवाल के जवाब में सिमरन गुप्ता ने कहा कि नेपोटिज्म हर फील्ड में है, सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री की ही बात नहीं है। आज के युवा जो इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं वो लगे रहें। पूरी लगन से काम करें। सिमरन ने साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ काम करने की इच्छा भी जाहिर की। साथ ही बॉलीवुड के अक्षय कुमार भी उन्हें पसंद हैं।
इस अवसर उनकी मां सीमा और पिता लक्ष्मण प्रसाद भी मौजूद रहे।