कोडरमा। ग्रिजली चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय में ओपन डे का आयोजन आगामी 21 जनवरी को विद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर जानकारी देते हुए ग्रिजली विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता, उप प्राचार्या अंजना कुमारी ने बताया कि यह कार्यक्रम उन अभिवावकों के लिए है जो अपने बच्चे की शिक्षा के लिए ग्रिजली विद्यालय को एक अवसर के तौर पर रखते है।
यह कार्यक्रम छात्रों तथा उनके माता-पिता एवं अभिवावकों को शिक्षकों के साथ जुड़ने, स्कूल की सुविधाओं का पता लगाने और अपने बच्चे की शैक्षणिक यात्रा के बारे में जानकारी हासिल करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। मौके पर अशरफ खान, विजय कुमार सिंह, जितेंद्र चौधरी, बीडी नस्कर, अनुराग कुमार सिंह, तुषार रॉय चौधरी, प्रीति जगनानी, सुधांशु कुमार, पंकज उपाध्याय, सुनील साव आदि मौजूद थे।