झुमरीतिलैया (कोडरमा)। कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर झुमरीतिलैया में वार्षिक खेलकूद समारोह का उद्घाटन सत्र संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन के मुख्य अभियंता दिलीप कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि बीडीओ सुमन गुप्ता उपस्थित हुए। कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन, पुष्पार्चन, हनुमंत पूजन और सरस्वती वंदना के साथ प्रारंभ हुआ। वहीं मंचासीन अधिकारियों का परिचय प्रभारी मनोज कुमार सिंह के द्वारा कराया गया।
वहीं प्राचार्य शर्मेंद्र कुमार साहू ने खेलकूद की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्या भारती के विद्यालयों में भैया बहनों के सर्वांगीण विकास हेतु सभी प्रकार के विकास का अवसर दिया जाता है। विद्यालय के सारे भैया बहन चार सदनों में बंटे हैं, जिनके नाम क्रमशः माधव सदन, केशव सदन, विवेकानंद सदन और लक्ष्मीबाई सदन है। भैया बहनों के द्वारा मार्च पास्ट किया गया और सभी सदनों के ध्वजवाहक भैया द्वारा अपने-अपने सदन का झंडा लेकर कार्यक्रम स्थल तक आया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सुमन गुप्ता ने अपने वक्तव्य से भैया बहनों का उत्साह दुगुना कर दिया। वहीं मुख्य अतिथि दिलीप कुमार सिंह के द्वारा सभी भैया बहनों को आशीर्वचन देते हुए यह कहा की खेलकूद सभी के लिए आवश्यक पहलू है।
वर्तमान समय में हमारे छात्र मोबाइल के प्रति ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं यह उनके लिए ठीक नहीं है। उन्होंने आगे कहा की मोबाइल सूचना देने वाला यंत्र है ना की ज्ञान देने वाला। आपके अभिभावकों के लिए मोबाइल का प्रयोग उचित है लेकिन यदि आपके द्वारा यह किया जाता है तो यह आपकी प्रगति का बाधक है। अतः भविष्य में कुछ कर दिखाने के लिए आपके मोबाइल से नाता तोड़ना ही होगा। अपने अध्यक्षीय आशीर्वचन में विद्यालय के अध्यक्ष नारायण सिंह ने भैया बहनों को अच्छा खेल दिखाने के लिए प्रेरित किया।
मौके पर अरविंद चौधरी, नवल कुमार, मुंशी यादव, रमेश कुमार, दिलीप कुमार सिंह, रामानुज पांडे, डॉ. धीरेंद्र कुमार सिंह, विजय कुमार मिश्रा, वीरेंद्र प्रसाद, नीरज कुमार, पवन कुमार शर्मा, चंद्रशेखर कुमार, सुनील कुमार, संजय महतो, दीपक विश्वकर्मा, विपिन कुमार डे, कुमार मुरलीधर, प्रभात सौरभ, उमाशंकर कुमार, प्रणव प्रभास, मुन्ना सिंह, विजय कुमार तिवारी, सोनी कुमारी, रिमझिम कुमारी, मोनिका कुमारी, सोनिया आदि मौजूद थे।