मरकच्चो (कोडरमा)। ख्वाजा गरीब नवाज मोईनुद्दीन चिश्ती दरगाह (अजमेर) में चल रहे 812वें सालाना उर्स के मौके पर हर साल की तरह ईस साल भी प्रखंड के मरकच्चो, शाहगंज, क़र्बला नगर, महुवाटांड, महूंगाई, दसारो, दरदाही, नावाडीह, देवीपुर, लोहंडियो आदि मुस्लिम बाहुल इलाकों में सामूहिक रूप से डेग फ़ातिहा किया गया। मिली जानकारी के अनुसार उर्स के मौके पर अजमेर सरीफ दरगाह में डेग फ़ातिहा बड़े ही धूम धाम से होता है।
ईस दौरान जामा मस्जिद अंजुमन कमेटी के द्वारा डेग फ़ातिहा का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित जामा मस्जिद के ईमाम मौलाना जसीम उद्दीन ने लोगों को ख्वाजा गरीब नवाज के आदर्शो का पालन करने व उनके बताये गये रास्ते पर चलने का आह्वान किया। डेग फ़ातिहा के बाद सामूहिक रूप से दुआ मांग कर देश व दुनिया में अमन चैन कायम हो इसकी कामना की गई।
मौके पर कारी अमन रजा नूरी, मौलाना फरीदुल कादरी, तोकीर अहमद, अंसार आलम, सोहराब आलम, मकबूल आलम, साकीर अली, हाज़ी रज्जाक अली, अहमद हुसैन, महताब आलम, इनामूल शेख, महबूब अंसारी, मुख़्तार अली, जुम्मन अली, आजाद शेख समेत कई लोग मौजद थे।