रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी के अधिकारी लंबी पूछताछ की। लगभग सात घंटे की पूछताछ के बाद मुख्यमंत्री आवास से ईडी की टीम बाहर निकली। मुख्यमंत्री से पूछताछ करने ईडी की टीम दिन के एक बजकर छह मिनट पर कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंची थी। मुख्यमंत्री से पूछताछ शुरू होने के करीब साढ़े तीन घंटे के बाद ईडी की एक टीम फिर शाम 4.30 बजे पहुंची। ईडी के अधिकारी फ़ाइल में काफी कागजात लेकर पहुंचे थे।
पूछताछ के बाद सीएम आवास से हेमंत सोरेन पैदल ही बाहर निकले। एलपीएन शाहदेव चौक पर कार्यकर्ताओं से मिले और पार्टी का हौसला बढ़ाया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हेमंत ने कहा, सरकार बनने के बाद से षड्यंत्र के जाल बिछाए जा रहे हैं। हम ना कभी झुके हैं न डरे हैं। ये वादा करता हूं की हमारी सरकार हर कार्यकर्ता के साथ खड़ा रहेगी , अगर जरूरत होगी तो गोली खा लेंगे लेकिन झूकेंगे नहीं।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पैदल ही सीएम हाउस के पीछे के गेट से वापस सीएम हाउस चले गये। सीएम के संबोधन के बाद उत्साहित जेएमएम कार्यकर्ताओं ने एलपीएन सहदेव चौक पर पटाखे फोड़े।